Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु, पूर्व विधायक के पुत्र, पुत्रवधू, पौत्री को जनता ने नकारा।

बायतु, पूर्व विधायक के पुत्र, पुत्रवधू, पौत्री को जनता ने नकारा। बाड़मेर। जिले में पंचायतराज चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बायतु पंचाय...

बायतु, पूर्व विधायक के पुत्र, पुत्रवधू, पौत्री को जनता ने नकारा।


बाड़मेर। जिले में पंचायतराज चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बायतु पंचायत समिति से पूर्व विधायक तगाराम चौधरी के परिवार के तीनों सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा। वे प्रधान पद की दावेदारी जता रहे थे, लेकिन जनता ने नकार दिया।
जिले में पंचायतराज चुनाव के तहत मंगलवार को पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के परिणाम घोषित हुए। बायतु विधानसभा क्षेत्र के नतीजों ने हर किसी को चौका दिया। यहां से भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक स्वर्गीय तगाराम चौधरी के पुत्र चैनाराम, पुत्रवधु सिगरतीदेवी व पौत्री हिमांशी कड़वासरा चुनाव लड़ रहे थे। इनकी प्रधान पद पर भी दावेदारी थी। चुनाव परिणाम ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंचायतसमिति बायतु के वार्ड संख्या छह से चुनाव लड़ रही तगाराम चौधरी की पुत्रवधु सिगरती देवी, वार्ड दस से पौत्री हिमांशी कड़वासरा व वार्ड ग्यारह से पुत्र चैनाराम को हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि तगाराम चौधरी बाड़मेर के विधायक रह चुके हैं तो पुत्र बायतु भाजपा मण्डल अध्यक्ष है जबकि पुत्रवधु सिगरतीदेवी पूर्व में पंचायत समिति सदस्य रह चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं