स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया। @ राकेश जैन बाड़मेर। जिले के ...
स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया।
@ राकेश जैन
बाड़मेर। जिले के राजकीय महाविद्यालय बायतु में स्नातक प्रथम वर्ष के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया एबीवीपी नगर मंत्री ओमप्रकाश ने कहा राजकीय महाविद्यालय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बायतु में इस वर्ष M.A. भूगोल प्रारंभ हुआ है इस वर्ष Covid 19 के कारण देर से प्रारंभ हुई तथा महामारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों तक सूचना का प्रसार भी ज्यादा नहीं होने के कारण अंतिम तिथि तक बहुत सारे छात्र आवेदन से वंचित हो जायेगे।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रवण सारण ने कहा छात्रहितों के लिए देखते हुए स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, निजी सचिव के नाम से प्राचार्य डॉ. उषा सिंह को ज्ञापन दिया गया।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दस्तावेज 10वीं व 12वीं मार्कशीट, स्नातक तीन वर्ष की मार्कशीट, जाति प्रणाम पत्र, बैंक डायरी, पासपोर्ट फोटो, हस्ताक्षर आवश्यक है।
इस दौरान जिला एसएफडी प्रमुख ललित बोस, रमेश गोदारा, कृष्ण पंवार, अशोक गोदारा, जितेन्द्र खिचड़, भगाराम, डूंगराराम मेघवाल, रूप किशोर बाना, नेनाराम बेनीवाल, विक्रम परमार आदि मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं