बाड़मेर, जिले में नि: शुल्क नेत्र जाँच शिवरों से 100 गाँवों के हजारों ग्रामीण लाभान्वित। बाड़मेर। जिले में विजन स्प्रिंग दिल्ली और इ पी सी एच ...
बाड़मेर। जिले में विजन स्प्रिंग दिल्ली और इ पी सी एच के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान द्वारा जिले भर में संचालित निःशुल्क नेत्र जाँच शिवर श्रृंखला में अब तक 100 से अधिक गाँवों के 9000 ग्रामीण आंखों की जाँच करवा कर कमजोर नजर वाले चश्मे प्राप्त कर चुके हैं। समाज सेविका नारी शक्ति अवार्डी रूमा देवी ने बताया इस शिवर श्रृंखला में जिलेभर में 16,500 लोगों की निःशुल्क आँखे जाँच करने का लक्ष्य है।
अबतक बाड़मेर, गुडामालानी, बायतू, सिणधरी और शिव तहसील के 100 से अधिक गाँवों में 110 शिवर आयोजित किये गए, जिसमें नौ हजार ग्रामीणों ने आँखों की जांच करवाई व विजन स्प्रिंग के विशेषज्ञों से दृष्टि दोष से संबंधित उचित परामर्श लिया।
रूमा देवी ने आगे बताया कि गाँव के लोगों को ठेठ बाड़मेर जाकर आँखों की जाँच करवाने पर गौर नहीं करते और दूसरा बाड़मेर जाके जाँच करवाना पैसे और समय दोनों के लिहाज से महंगा है। मेरे से जुड़ी बहुत सी दस्तकार व कुटीर उद्योग से संबंधित बहनें काफी समय से दृष्टि दोष का जिक्र कर रही थी। हमने विज़न स्प्रिंग और ई पी सी एच के सहयोग से गांव ढाणी के जरूरतमंदो के बीच में कैम्प रखे। इसमें दस्तकार बहनें व उनके परिवार जन शिवरों से लाभ पा रही हैं।
बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, नगर परिषद अध्यक्ष दीपक माली व पार्षद गण संबंधित गांवों के सरपंच, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी शिविरों में उपस्थित होकर हौसला अफजाई कर चुके हैं।
संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में चौहटन धनाऊ गडरा रोड़ क्षेत्र के गांवो में 7 हजार पांच सौ हस्तशिल्पीयों के नेत्र जांच शिविर आयोजित होगें।
"जब से कोरोना शुरू हुआ है संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख से ज्यादा मास्क निःशुल्क बांटे। 16 हज़ार परिवारों को कोरोना से बचाव हेतु ट्रेनिंग दी एवं सेनिटाइजर किट वितरित किए। 5000 से अधिक परिवारों को 1 महीने की राशन सामग्री वितरित की। अभी आँख जांच शिविर व चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका आधे से ज्यादा काम सम्पूर्ण कर लिया गया है। संस्थान जरूरतमदों को कहीं बुलाकर सहायता करने की बजाय उनके गांव में जाकर उनकी हेल्प करने का प्रयास करती है।"
- रूमा देवी, अध्यक्ष, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान
कोई टिप्पणी नहीं