बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की आमसभा 13 जनवरी को होगी। बाड़मेर। दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बाड़मेर की 59 वीं वार्षिक आमसभ...
बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की आमसभा 13 जनवरी को होगी।
बाड़मेर। दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बाड़मेर की 59 वीं वार्षिक आमसभा 13 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से जिला कलक्टर एवं बैंक प्रशासक विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित आई.टी. सेवा केन्द्रों पर विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
बैंक के प्रबन्ध निदेशक रामसुख ने बताया कि सभी सदस्यों को वार्षिक प्रतिवेदन प्रेषित कर दिए गए है। वार्षिक आमसभा में गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों एवं बजट का अनुमोदन सहित विभिन्न किसान हित के विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि आमसभा में बैंक से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अतिरिक्त जिले में स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों, बुनकर सहकारी समितियों, महिला सहकारी समितियों एवं अन्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं