Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

रतनलाल सोलंकी तलसर पट्टी 28 गांव सैन समाज के अध्यक्ष मनोनित।

रतनलाल सोलंकी तलसर पट्टी 28 गांव  सैन समाज के अध्यक्ष मनोनित। जालोर। जिले के बिशनगढ स्थित श्री सैनजी महाराज मंदिर में तलसर पट्टी 28 गांव सै...

रतनलाल सोलंकी तलसर पट्टी 28 गांव  सैन समाज के अध्यक्ष मनोनित।



जालोर। जिले के बिशनगढ स्थित श्री सैनजी महाराज मंदिर में तलसर पट्टी 28 गांव सैन समाज सेवा समिति संस्थान की बैठक आयोजित हुई जिसमें समाज के गणमान्य लोगो की उपस्थिति में सर्वसम्मती से नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई। 
नवीन कार्यकरिणी में रतनाराम सैन जालोर को अध्यक्ष, हिमताराम केशवना को उपाध्यक्ष, रमेश कुमार काठाड़ी को सचिव, थानाराम बालवाड़ा को कोषाध्यक्ष, अर्जुनलाल माण्डवला, गोविंदकुमार भवरानी, एवं चम्पालाल बिशनगढ को सदस्य निर्वाचित किया गया।



नवनिर्वाचित अध्यक्ष रतनाराम सैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को शिक्षा क्षेत्र में ओर अधिक अग्रसर करने साथ ही बालिका शिक्षा को बढावा देना होगा। आज के युग में बालिकाएं हर क्षेत्र में नवीन किर्तीमान स्थापित कर रही है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि संगठन की मजबूती व समाज का विकास सकारात्मक सोच और आपसी सहमती से ही हो सकता है ऐसे में समाज के हर व्यक्ति को संगठन का साथ देना होगा। पूर्व अध्यक्ष गोपाल जी सोलंकी रायथल ने कहा कि समाज के कमजोर परिवारों को सम्बल देने से ही समाज का विकास संभव है। पूर्व कार्यकारिणी द्वारा इसको लेकर लगातार प्रयास किए गए हैं उन्होने नवीन कार्यकारिणी को उतरोतर बधाई देते हुए समाज विकास के लिए अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी। बैठक में नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। 
बैठक में नवीन सभा भवन निर्माण, दहेज प्रथा व नशे पर रोक लगाने एवं सामाजिक कार्यक्रम में कूरीतियों को मिटाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रणछोडाराम केशवना, बंशीलाल जालोर, भवाराम बिशनगढ, गिरधारी लाल वायण, नारायणलाल काठाड़ी, मोहनलाल बालवाड़ा, जगदीश आंवलोज, कपूराराम तड़वा, अर्जुन कुमार नरसाना, मांगीलाल केशवना सहित समाज बंधु मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं