ओपन वेल खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी में दबे 4 मजदूर, रेस्क्यू जारी। बाड़मेर। जिले के सीमावर्ती गांव रोहिल्लाडा में बेरी (कुआं) की खुदाई करने...
ओपन वेल खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी में दबे 4 मजदूर, रेस्क्यू जारी।
बाड़मेर। जिले के सीमावर्ती गांव रोहिल्लाडा में बेरी (कुआं) की खुदाई करने के दौरान गुरूवार को बेरी ढहने से खुदाई कर रहे 4 मजदूर दब गए। घटना के दौरान स्थानीय लोगों एवं आसपास के ग्रामीणों ने दो मजदूरों को रेस्क्यू कर तत्काल निकाल लिया और मिट्टी में दबे अन्य दो मजदूरों की तलाश शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती रोहिल्लाडा गांव में बेरी की खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान बेरी ढह गई और बेरी में खुदाई कर रहे 4 मजदूर मिट्टी में दब गए। हादसे के बाद वहां मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने निजी स्तर पर अपने प्रयास करते हुए दो मजदूरों को निकाल लिया और अन्य दो मजदूरों को निकालने के प्रयास में जुट गए वहीं आसपास के लोगों ने स्थानीय प्रशासन समेत जिला प्रशासन को हादसे से अवगत करवाते हुए मदद की गुहार लगाईं। जिसके बाद जेसीबी, एम्बुलेंस के साथ पहुंचे प्रशासनिक अमले ने मिट्टी में दबे मजदूरों का रेस्क्यू शुरू किया। फिलहाल, घटनास्थल पर जेसीबी मशीनों द्वारा मिट्टी हटाने का कार्य जारी है और मिट्टी में दबे दो मजदूरों की तलाश की जा रही है। गडरा रोड के तहसीलदार, थानेदार और दूसरे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं जिला कलेक्टर विश्राम मीणा लगातार अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।
आजकल ओपन ट्यूबेल खोदने का रिवाज नहीं है आजकल ट्यूबवेल मशीन से खोदते हैं
जवाब देंहटाएंइसलिए ओपन ट्यूबेल आजकल खोजना हानिकारक है