जोधपुर में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियां पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगा ट्रायल। जोधपुर। शहर के रेजीडेंसी चिकित्सालय में तैयार मॉडल व...
जोधपुर में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियां पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगा ट्रायल।
जोधपुर। शहर के रेजीडेंसी चिकित्सालय में तैयार मॉडल वैक्सीनाइजेशन सेंटर सहित शहर में दो स्थान पर चिकित्सा विभाग अपनी तैयारी परखेगा। आज दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी तरह जोधपुर में भी आज जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ड्राई रन के माध्यम से अपनी तैयारियों को परख रहा है। शहर में रेजीडेंसी व बनाड़ में ड्राई रन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा की निगरानी में थोड़ी देर में ड्राई रन शुरू होगा। इसके माध्यम से यह परखा जाएगा कि वैक्सीन स्टोरेज पाइंट से वैक्सीन किस तरह जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर में उन्हें कोल्ड चेन पाइंट पर भेजने के बाद एक व्यक्ति को लगाने में कितना समय लगेगा। इस तरह पूरी व्यवस्था को परखा जाएगा।
इस तरह पहुंचेगी वैक्सीन
देश में कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और करनाल में चार बड़े वैक्सीन स्टोरेज पाइंट बनाए गए हैं। यहां से विशेष विमान या स्पेशल रेफ्रिजरेटेड वैन के जरिये वैक्सीन को जोधपुर के स्टोरेज पाइंट तक लाया जाएगा। स्टोरेज पाइंट से इन्हें वैक्सीनेशन के लिए तय बूथ पर भेजा जाएगा।
रेजीडेंसी चिकित्सालय में यह है तैयारी
रेजीडेंसी वैक्सीनेशन बूथ पर 3 कमरे तैयार किए गए हैं। पहला होगा वेटिंग रूम जहां टीका लगवाने वाले के पहचान पत्र वगैरह की जांच की जाएगी। टीका लगवाने के लिए सबसे पहले यहां पहुंचना होगा। वेरिफिकेशन के बाद संबंधित शख्स को वैक्सीनेशन रूम में भेजा जाएगा जहां उसे वैक्सीन लगाया जाएगा। उसके बाद संबंधित शख्स को ऑब्जर्वेशन रूम भेजा जाएगा जहां अगले आधे घंटे के लिए उसकी निगरानी की जाएगी कि कहीं कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है।
एक वक्त में सिर्फ एक को एंट्री
वैक्सीनेशन रूम में एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति को एंट्री दी जाएगी, जिन्हें टीका लगना है। रूम में 5 वैक्सीन ऑफिसर होंगे। इसके अलावा एक सुपरवाइजर होंगे जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
एसएमएस से मिलेगी सूचना
टीके के लिए चयनित शख्स को टीकाकरण के बारे में पहले से जानकारी दे दी जाएगी। माना जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही उन्हें एसएमएस से सूचना दे दी जाएगी कि आप अमुक पते पर अमुक समय पर टीका लगवाने के लिए पहुंचे। वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए Co-WIN नाम से एक ऐप बनाया गया है। अगले कुछ दिनों में इस ऐप पर सेल्फ-रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं