Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

टोंक रैली में पायलट ने गहलोत पर जमकर निकाली भड़ास, राजस्थान में फिर से बागी होने के संकेत? जानें क्या कहा

टोंक रैली में पायलट ने गहलोत पर जमकर निकाली भड़ास, राजस्थान में फिर से बागी होने के संकेत? जानें क्या कहा टोंक। राजस्थान कांग्रेस में सचिन पा...

टोंक रैली में पायलट ने गहलोत पर जमकर निकाली भड़ास, राजस्थान में फिर से बागी होने के संकेत? जानें क्या कहा



टोंक। राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट एक बार फिर बगावत के मूड में है। पायलट ने टोंक में सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। सचिन पायलट ने रैली में कहा कि मुझे सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ रही है। समझौते के बाद पायलट का गहलोत पर यह पहला सीधा हमला था।

राजस्थान सर के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सच बोलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। मैं हमेशा सच के साथ हक की लड़ाई लड़ूंगा, चाहे उसके लिए मुझे कोई भी कीमत चुकानी पड़े, जनता का प्यार और समर्थन मुझे ताकत देता है, जिसकी बदौलत मैं हमेशा आगे बढ़ता रहता हूं।

पार्टी की बैठक में भी नहींं हुए शामिल: राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में भी सचिन पायलट शामिल नहीं हुए। पायलट बैठक से पहले अपने क्षेत्र टोंक निकल गये। वहीं कार्यकारिणी में पायलट समर्थित पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई।

बीते साल पायलट कर चुके हैं बगावत:
राजस्थान में सचिन पायलट बीते साल जुलाई अगस्त में कांग्रेस से बगावत कर चुके हैं सचिन पायलट अपने 19 विधायकों के साथ राज्य से बाहर चले गए थे और सरकार अल्पमत में आ गई थी। हालांकि इसके बाद कांग्रेस हाईकमान की दखल के बाद राजस्थान में कांग्रेस के अंदर शांति बहाली हुई थी। जिसके बाद पार्टी ने मामले को शांत करने के लिए तत्कालीन महासचिव को भी हटा दिया था। लेकिन फिलहाल टोंक रैली के बाद से सचिन पायलट के इशारे साफ जाहिर करते हुए दिख रहे हैं कि चाहे कुछ भी हो कोई भी खामियाजा भुगतना पड़े तो कोई गम नहीं लेकिन अपनी बात को कायम रखेंगे, इससे साफ जाहिर होता हैं कि एक बार फिर बगावत के संकेत मिल रहे हैं हालांकि यह तो आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करेगा कि कौन क्या करता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं