Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर के युवाओं ने जोधपुर एम्स पहुंच कर रक्तदान कर बचाई जिन्दगी।

बाड़मेर के युवाओं ने जोधपुर एम्स पहुंच कर रक्तदान कर बचाई जिन्दगी। रक्तदान महादान बाड़मेर हो या जोधपुर हर जगह पहुंच रहे है, टीम आजाद के कार्...

बाड़मेर के युवाओं ने जोधपुर एम्स पहुंच कर रक्तदान कर बचाई जिन्दगी।



रक्तदान महादान बाड़मेर हो या जोधपुर हर जगह पहुंच रहे है, टीम आजाद के कार्यकर्ता।
बाड़मेर। टीम आजाद बाड़मेर के मुलतान सिंह ने बताया की भगवान सिंह भाटी, म्याजलार (जैसलमेर), जोधपुर एम्स में भर्ती थे, उनको 4 यूनिट ब्लड की आपातकालीन जरुरत पड़ी। उनका फोन आने पर टीम आजाद के कार्यकर्ताओं से बात की फिर योगेन्द्र सिंह, मनीष सोनी एवं ॠषभ जांगिड़ ने एम्स जोधपुर पहुंचकर रक्तदान किया। 
 
टीम आजाद बाड़मेर की अपील है की रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच झुझता है। उस वक्त हम नींद से जागते है और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहत करते है। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
 
जब से कोरोना महामारी का संकट आया है तब से टीम आजाद बाड़मेर आपातकाल में रक्तदान कर क्षेत्र के कई लोगों की जिन्दगीयां बचा चुकी है। हमारा प्रयास है की संकट की घड़ी में आमजन की सेवा में काम आ सके। हमारा यह प्रयास निरन्तर जारी है, युवा साथियों के सहयोग से बाड़मेरवासियों की सेवा में तत्पर है।

कोई टिप्पणी नहीं