बायतु क्षेत्र में डिस्कॉम का राजस्व वसूली अभियान तेज। बाड़मेर/बायतु। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बायतु द्वारा विशेष राजस्व वसूली अभिय...
बायतु क्षेत्र में डिस्कॉम का राजस्व वसूली अभियान तेज।
बाड़मेर/बायतु। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बायतु द्वारा विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। अतः सभी विद्युत उपभोक्ता को अपने बिजली कनेक्शन की बकाया राशि तुरंत विद्युत कार्यालय या ईमित्र पर या फिर ऑनलाइन जमा करवाकर विद्युत संबंध विच्छेद की कार्यवाही से बचे। जोधपुर डिस्कॉम बायतु के सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी ने बताया कि अवकाश के दिन केश काउन्टर खुले रहेंगे। विशेष राजस्व वसूली अभियान 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगा, जिसमे बकाया राशि वाले दोषी उपभोक्ताओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है।
एक सप्ताह में 45 विद्युत संबंध विच्छेद:
सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी के अनुसार पिछले 1 सप्ताह में चौखला, छित्तर, कोसरिया, बायतु मुख्यालय, नौसर, सिंगोड़िया, बाटाडू, भीमड़ा, कोलू एवम आसपास ग्रामीण क्षेत्रो के 45 घरेलू, व्यावसायिक एवम कृषि उपभोक्ताओं के अंतिम भुगतान तिथि के पश्चात बकाया राशि होने के कारण परिसर के कनेक्शन काटे गए। कृषि उपभोक्ताओं के मौके से ट्रांसफार्मर हटाये गए है। सम्पूर्ण भुगतान पश्चात ही कनेक्शन पुनः जोड़ा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं