खरताणियों का तला कानोड़ में डिजिटल लर्निंग क्लास रूम का शुभारंभ किया गया। बाड़मेर/गिड़ा। क्षेत्र के खरताणियों का तला कानोड़ में डिजिटल लर्निंग...
खरताणियों का तला कानोड़ में डिजिटल लर्निंग क्लास रूम का शुभारंभ किया गया।
बाड़मेर/गिड़ा। क्षेत्र के खरताणियों का तला कानोड़ में डिजिटल लर्निंग क्लास रूम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टीकमा राम एवं अध्यक्ष सतीश कुमार लेघा के कर कमलों से सभी गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में मां शारदे को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर सतीश कुमार ने विद्यालय विकास में भामाशाहों की भागीदारी हेतु मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि डिजिटल लर्निंग वर्तमान समय की आवश्यकता है अतः हमें बालकों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए नवाचार के रूप विद्यालयों में इसका प्रयोग करना ही होगा अन्यथा एच एम टी घड़ी, नोकिया फोन और मर्सिडीज कार की तरह परंपरागत शिक्षण तकनीकी भी नकार दी जाएगी।
समारोह के मुख्य अतिथि टीकमा राम लेघा ने ई- क्लास रूम के सहयोगी भामाशाहों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बालकों के जीवन निर्माण में शिक्षा के साथ माता-पिता और गुरुजन द्वारा दिए जाने वाले संस्कारों और जीवन मूल्यों का बहुत बड़ा महत्व है।
उन्होंने समिति की एस एफ जी आय से विद्यालय चारदीवारी, बालिका शौचालय, प्रार्थना मंच एवं एक टांका बनवाने की घोषणा कर सबको धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पूर्व छात्र और भामाशाह सम्मान किया गया जिसमें गेनी देवी (भामाशाह), सुमेर पुरी नव चयनित व्याख्याता (पूर्व छात्र), देराज राम अध्यापक (पूर्व छात्र), केशा राम अध्यापक (पूर्व छात्र), सोहन पुरी अध्यापक, पूरा राम जी लेगा, अशोक सिंह अध्यापक का मुख्य अतिथि और अध्यक्ष के कर कमलों से पुष्पहार द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीकमा राम प्रधान जनप्रतिनिधि गिड़ा, अध्यक्ष सतीश कुमार लेघा एसीबीओ गिड़ा, अतिथि सवाई सिंह राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि कानोड़, नारायण सिंह राजपुरोहित, तेजा राम जाजड़ा, जय सिंह राठौड़, देदा राम कुन्दु, खेता राम गोदारा, खेताराम दुगेर, हरचंद राम दुगेर, देव पुरी गोस्वामी, मग पुरी गोस्वामी, तेज पुरी गोस्वामी, पूरा राम लेगा, माला राम लेघा, चेतन राम जाणी एवं समस्त ग्रामीण बंधु और गुरुजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं