वेदांताचार्य संत ध्यानाराम महाराज द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से बैठक का प्रसारण सुना। @ बगसिंह बागरा चेन्नई। महानगर मे श्री राजपुरोहित ट्रस्ट च...
वेदांताचार्य संत ध्यानाराम महाराज द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से बैठक का प्रसारण सुना।
@ बगसिंह बागरा
चेन्नई। महानगर मे श्री राजपुरोहित ट्रस्ट चेन्नई के तत्वावधान मे रविवार को साहुकारपेट क्षेत्र के समुद्र मुदली स्ट्रीट स्थित खेतेश्वर भवन मे श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से सद्गुरुदेव श्री तुलसाराम महाराज के आदेशानुसार वेदांताचार्य डाॅ. ध्यानाराम महाराज द्वारा सम्पूर्ण भारत के राजपुरोहित समाज बन्धूओ के साथ वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से हुई बैठक का सीधा प्रसारण कार्यक्रम सुना।
इस प्रसारण कार्यक्रम मे वेदांताचार्य डाॅ. ध्यानाराम महाराज ने समाज विकास हेतू कई विषयो पर समाज बन्धूओ से चर्चा एवम विचार विमर्श किया जिसमे आगामी दिनो मे आयोध्या मे राजपुरोहित समाज कि धर्मशाला खेतेश्वर भवन बनाने तथा समाज मे नववर्ष 2021 कि कार्ययोजनाओ के बारे देश भर से सीधा प्रसारण कार्यक्रम से जुड़े समाज बन्धूओ से चर्चा कि इस को लेकर चेन्नई के साहुकारपेट क्षेत्र के समुद्र मुदली स्ट्रीट स्थित खेतेश्वर भवन मे भी ऑनलाइन प्रसारण कार्यक्रम को देखने कि विशेष व्यवस्था कर कार्यक्रम को सुना एवम समाज हित मे सुझाव दिए तथा समाज के माध्यम से होने वाले उत्कर्ष कार्यो मे समाज का साथ देने का आह्वान किया। इस अवसर श्री राजपुरोहित ट्रस्ट चेन्नई के प्रबंध न्यासी शान्तिलाल रायगुर नून, ट्रष्टी प्रभुराम सोढा नरसाणा, केवलचंद जागरवाल विराणा, विनोदकुमार सिद्धप बावली, नैनमल उदेश सरत, हंसराज कैलाशनगर, गिरधारीलाल रायगुर कालंद्री, मिडिया प्रभारी एवम राजपुरोहित बाल संस्कार शाला के सदस्य बगसिंह बागरा,पदमाराम मवडी, मुकनसिह बासडाधननजी, प्रकाशकुमार विराणा, कैलाशकुमार, कानसिह सांकरणा, राजपुरोहित बाल संस्कार शाला के सदस्य महेन्द्रसिंह सांथू , चम्पालाल सांकरणा, गोपालसिह बासडाधनजी, श्री ज्वालादेवी नवयुवक मंडल चेन्नई के पूर्व कोषाध्यक्ष हिम्मतसिह जसनगर, मदनसिह बैरठ, भीमराज सवणा, अर्जुनसिह भादरडा, वचनसिह सांथू, इन्द्रकुमार वराडा, रामलाल ओटवाला, मोहनलाल बावली सहित कई राजपुरोहित समाज बन्धू मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं