गडरा रोड़ में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण हेतु खंड बैठक आयोजित हुई। बाड़मेर। जिले के गडरा रोड़ में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण हे...
गडरा रोड़ में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण हेतु खंड बैठक आयोजित हुई।
बाड़मेर। जिले के गडरा रोड़ में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण हेतु गडरा रोड़ खंड की बैठक मे आदर्श विद्या मंदिर गडरा रोड़ में निधि संग्रह हेतु गडरा रोड़ खंड के कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियो की बैठक हुई। सभा के संबोधन में राजस्थान क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य नंद लाल जोशी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह का कार्य 14 जनवरी से 15 फरवरी तक किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक परिवार की भागीदारी सुनिश्चित कर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनाएं। सभा में जोधपुर प्रान्त मुख्य मार्ग प्रमुख देरामाराम का निर्देशन रहा सभा के मुख्य अतिथि प्रवीण पुरी जयसिंधर रहे, मंच संचालन पदम सिंह पाबूसरी एवं आभार व्यक्त भंवरा राम ने किया। उपस्थिति गणमान्य लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण हेतु तन मन धन से सहयोग कर जय श्री राम के उद्घोष के साथ सहयोग का प्रण लिया।
कोई टिप्पणी नहीं