जैसलमेर में कोविड वैक्सीनेशन का पहला टीका पीएमओ डॉ. जे.आर. पंवार ने लगवाया। जिला कलक्टर, जिला प्रमुख एवं सभापति ने किया वैक्सीनेशन का शुभारं...
जैसलमेर में कोविड वैक्सीनेशन का पहला टीका पीएमओ डॉ. जे.आर. पंवार ने लगवाया।
जिला कलक्टर, जिला प्रमुख एवं सभापति ने किया वैक्सीनेशन का शुभारंभ
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले में कोविड वैक्सीनेशन की गतिविधियां शनिवार को आरंभ हुई। श्री जवाहर चिकित्सालय के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं उप जिला प्रमुख डॉ. बी.के. बारूपाल ने वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर परिषद के उप सभापति खींवसिंह, नगर विकास न्यास के सचिव एवं कोविड के जिला प्रभारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.आर. पंवार, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू, समन्वयक परमसुख सैनी सहित जन प्रतिनिधिगण, चिकित्सा विभागीय अधिकारी एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।
इस दौरान सबसे पहले कोविड वैक्सीन श्री जवाहर चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.आर. पंवार को लगाया गया। इसके बाद डॉ. हितेष चौधरी सहित अन्य चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण किया गया।
जिला कलक्टर ने वैक्सीन लगाए जाने के उपरान्त ऑब्जर्वेशन रूम में डॉ. जे. आर. पंवार एवं अन्य चिकित्सकों से चर्चा की।
कोई टिप्पणी नहीं