फतेहगढ़ प्रधान जनकसिंह ने देगराय मंदिर के दर्शन कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के नवनिर्वाचित फतेहगढ़ प्रधान जनक...
फतेहगढ़ प्रधान जनकसिंह ने देगराय मंदिर के दर्शन कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के नवनिर्वाचित फतेहगढ़ प्रधान जनकसिंह ने आज देगराय मंदिर के दर्शन कर ग्राम सांवता में ग्रामीणों की समस्या सुनी। फतेहगढ़ प्रधान जनक सिंह ने ग्राम सांवता में बैठक कर पयेजल, सड़क, ओरण विकास आदि की समस्या सुनी व ग्राम सांवता, भोपा की ढाणियों में बनी जीएलआर में लम्बे समय से पानी नही आ रहा था सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर तुरन्त समाधान करवाने को कहा। ग्रामीण जनता ने अपने प्रधान का अपने क्षेत्र में पहुंचने पर धन्यवाद किया। इस दौरान प्रधान ने बताया की मैं हर समय जनता की सेवा के लिए साथ रहूँगा व समय - समय पर आशीर्वाद लेने आपके बीच आता रहूँगा।
देगराय मंदिर पहुंचने पर पुजारी नखत सिंह, गजेसिह, गिरधरसिंह, ईश्वर सिंह, चनणसिंह, गोपसिंह, नरपत सिंह, पूनमसिह, हुकम सिंह, विरमसिंह सुजानसिंह सलखा उष्ट्र सरक्षण अध्यक्ष सुमेरसिह, सुरेन्द्रसिंह सांवता इत्यादि ग्रामीणों ने प्रधान का स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं