पूर्णिमा को मित्र मंडल भक्तों ने एक गाड़ी हराचारा गौमाता को खिलाया। @ संजय जैन बाड़मेर। श्री पाबूजी राठौड़ गौशाला दाता बाड़मेर में गोमाता को एक ...
पूर्णिमा को मित्र मंडल भक्तों ने एक गाड़ी हराचारा गौमाता को खिलाया।
@ संजय जैन
बाड़मेर। श्री पाबूजी राठौड़ गौशाला दाता बाड़मेर में गोमाता को एक पिक हराचारा मित्र मंडल द्वारा खिलाया गया शुभ कार्य मे गायों के लिए अधिकाधिक हरा चारा खिलाने की परम्परा को बढ़चढ़ कर गोभक्त लाभ ले रहे है। इस अवसर पर गोशाला संचालक दयालपुरी महाराज ने बताया कि आज सुनील तापड़िया, सतीश सोनी जसमतिया, मुकेश सिंघवी जीएम, ओमप्रकाश सोनी, कमल किशोर मुंदड़ा, संजय जैन धनाऊ ने मिलकर पूर्णिमा को गोमाता को एक गाड़ी पिक अप हराचारा खिलाकर पुण्य का कार्य किया। आप भी इसी तरह गों सेवा करके पुण्य कमाए।
गोंमाता की सेवा करने से हमारे सभी मनोकामनाएं पूरी होती है गोंमाता कि पूजा करनी चाहिये लेकिन यह कम लोग ही जानते है की गोंमाता को प्रसन्न कैसे किया जाए, यदि गोमाता हमारी सेवा से प्रसन्न हो जाती है तो हमारे सभी बिगड़े काम बन जाते है और सभी परेशानीया दूर हो जाती है। गाय की पवित्रता इसी बात से स्पष्ट होती है भागवत में भगवान श्री कृष्ण ने भी गोंमाता को पूजनीय बताया है एवं आज के इस कलयुग में सबसे दुःखी है व गोंमाता है। आप सभी मिलकर गोसेवा में हाथ बढ़ाये है। इस अवसर पर हरिओम ग्रुप की तरफ से एक पिकअप हराचारा व तीन पिक अप ओर भी गोभक्तो द्वारा गोशाला में दान दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं