Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पिपराली में ग्रामीणों ने श्रमदान किया।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पिपराली में ग्रामीणों ने श्रमदान किया। बाड़मेर। जिले गुड़ामालानी उपखण्ड क्षेत्र के पिपराली गांव में महात्मा गांध...

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पिपराली में ग्रामीणों ने श्रमदान किया।



बाड़मेर। जिले गुड़ामालानी उपखण्ड क्षेत्र के पिपराली गांव में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वस्थ भारत मिशन के तहत पिपराली गांव में बिखरा हुआ कचरा एकत्रित कर जलाया गया। इस दौरान ग्रामवासियों के सहयोग से कूड़ापात्र को सार्वजनिक स्थानो में रखवाया ताकि हॉस्पिटल और स्कुल का कचरा कचरापात्र में डाले और आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने में मदद मिल सके।

इस दौरान ग्राम वासियों से हर दिन गांव को साफ रखने की अपील की गई ताकि गंदगी फैलने से होने वाली मौसमी बीमारियों से निजात मिल सके। इस अवसर पर सरपंच गंगाराम माचरा, वार्ड पंच चम्पालाल शर्मा, केवलचन्द जैन, हरीश सोनी, नगाराम माचरा, खेताराम बैरड़, पुरखाराम प्रजापत, मिश्राराम माचरा, पुरखा राम माली, तेजाराम माचरा, गनपत माचरा, लिखमाराम कड़वासरा, सवाई राम मेगवाल, जोगाराम  सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं