Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु, विद्युत फ़ीडर इंचार्ज बैठक आयोजित हुई।

बायतु, विद्युत फ़ीडर इंचार्ज बैठक आयोजित हुई। बाड़मेर/बायतु। रविवार को बायतु मुख्यालय स्थित डिस्कॉम कार्यालय में विद्युत अधिकारियों एवं कार्मि...

बायतु, विद्युत फ़ीडर इंचार्ज बैठक आयोजित हुई।



बाड़मेर/बायतु। रविवार को बायतु मुख्यालय स्थित डिस्कॉम कार्यालय में विद्युत अधिकारियों एवं कार्मिको की बैठक आयोजित हुई। सहायक अभियंता प्रदीप डॉडवानी ने कर्मचारियों को क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति एवम विधुत तंत्र सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही मीटर रीडर्स को  प्रत्येक उपभोक्ता के सही रीडिंग दर्ज करने हेतु पाबंद किया।


निगम निर्देशानुसार विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बायतु के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित हाई रिस्की प्वाईंट को दुरूस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाकर समय पर दुरुस्तीकरण की समीक्षा की। उपखंड क्षेत्र में जहां कहीं टेडे पोल हैं, उन्हे सीधा करने, ढ़ीले तारों को कसने एवं अन्य लाईन मरम्मत कार्य करना, बिजली लाईनों के बीच आने वाले पेड़ो की कटाई एवं छंगाई का कार्य, जहां भी दो पोल के मध्य दूरी हैं एवं तार नीचे हैं, उसके लिए अतिरिक्त पोल लगाकर तारों की उंचाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा हैं। इस विशेष अभियान में जीर्ण शीर्ण विद्युत पोलों को बदलना, विद्युत लाईनों व ट्रांसफाॅर्मर, वीसीबी आदि उपकरणों को उचित अर्थिंग करना, बस स्टैण्ड व बस रूट से गुजर रही बिजली लाईनों के ग्राउण्ड क्लियरेंस को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सही करना व स्थापित वीसीबी चालू स्थिति में रखने का कार्य किया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं