श्री देगराय मंदिर ओरण क्षेत्र में मृत मिला दुर्लभ प्रजाति का उल्लू। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के फतेहगढ़ तहसील के श्री देगराय मंदिर ओरण क...
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के फतेहगढ़ तहसील के श्री देगराय मंदिर ओरण क्षेत्र की छोड़िया सरहद पर अतिसँकटग्रस्त व दुर्लभ प्रजाति का बाज उल्लू मृत पाया गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन्यजीव संरक्षक सुमेरसिंह भाटी साँवता और उनके द्वारा वन्यजीव चिकित्सक को दी गई। बर्ड फ्लू के खतरे को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने मृत उल्लू से दूरी बनाये रखी। पिछले कई महीनों से श्री देगराय मंदिर ओरण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों की मृत्यु विभिन्न कारणों से लगातार हो रही है जो गम्भीर चिंता का विषय है।
कोई टिप्पणी नहीं