रामदेवरा में पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ने जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के रामदेवरा कस्बे में पीपा क्षत्रिय द...
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के रामदेवरा कस्बे में पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की तरफ से जिला प्रमुख, प्रधान व सरपँच का रविवार की शाम को अभिनंदन किया गया।
जैसलमेर जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, पंचायत समिति सांकड़ा के युवा प्रधान भगवत सिंह तँवर, रामदेवरा के युवा सरपँच समंदर सिंह तँवर, जैसलमेर के युवा भाजपा नेता कवराज सिंह चौहान, युवा समाज सेवी प्रमोद सिंह भाटी का पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की ओर से माला, साफा ओर सूटकेस भेंट कर जोरदार अभिनंदन किया गया।
ये कार्यक्रम रामदेवरा की नई बस्ती में आयोजित हुआ। जिसमें पीपा दर्जी समाज के रामदेवरा, विरमदेवरा आदि क्षेत्र से गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के दुर्गाराम, बगतावरमल, तेजाराम, जगदीश, स्वरूप, ललित, सुंदर लाल, दिनेश, जसराज, सवाई, सांग सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं