गोल्डमैन देवासी ने राईका समाज छात्रावास में वाटर कूलर किया भेंट। बाड़मेर। जिले के बालोतरा में स्थित राईका समाज के छात्रावास में समाजसेवी व गो...
गोल्डमैन देवासी ने राईका समाज छात्रावास में वाटर कूलर किया भेंट।
बाड़मेर। जिले के बालोतरा में स्थित राईका समाज के छात्रावास में समाजसेवी व गोल्डमेन नाम से मशहूर उमरलाई निवासी मोहन देवासी ने छात्रावास में पिने के पानी के लिए एक वाटर कूलर भेंट किया।
नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि राईका समाज के छात्रावास में रह रहे एक बच्चे ने समाजसेवी व गोल्डमैन मोहन लाल देवासी से ठंडे पानी के वाटर कूलर को लेकर बात की। ओर कहा कि गर्मियों के दिनों में हमको परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए छात्रावास में लिए ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर की आवश्यकता है। आप भामाशाह के रूप में हमेशा आगे रहते है। साथ ही राईका समाज छात्रावास में समाज की बैठकें होती रहती है उन्हें भी गर्मियों में ठंडा पानी उपलब्ध हो सके। गोल्डमैन मोहन लाल देवासी भामाशाह के रूप में हमेशा आगे रहते है। राईका समाज के वरिष्ठ लोगो ने गोल्डमैन मोहनलाल देवासी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं