Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

माँ सांभरा आशापुरा रिफाइनरी रोजगार संघर्ष समिति का गठन, खारवाल अध्यक्ष मनोनीत।

माँ सांभरा आशापुरा रिफाइनरी रोजगार संघर्ष समिति का गठन, खारवाल अध्यक्ष मनोनीत। बाड़मेर। जिले के पचपदरा में निर्माणधीन विश्व की अतिआधुनिक, एचप...

माँ सांभरा आशापुरा रिफाइनरी रोजगार संघर्ष समिति का गठन, खारवाल अध्यक्ष मनोनीत।


बाड़मेर। जिले के पचपदरा में निर्माणधीन विश्व की अतिआधुनिक, एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड जो क्षेत्र का ही नही बल्कि पूरे राजस्थान की तकदीर बदलेंगी। पचपदरा रिफाइनरी के पास के नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र के दायरे में आ रही ग्राम पंचायतों व सर्वसमाज के हक की पैरवी, स्थानीय युवाओ व ग्रामीणों को रोजगार में प्राथमिकता, स्थानीय लोगो के संसाधनों को लगाने में प्राथमिकता, मजदूरों के हितों के लिए गठित किए गए माँ सांभरा आशापुरा  रिफाइनरी रोजगार संघर्ष समिति के लिए अध्यक्ष पद पर सत्यजितसिंह खारवाल को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया। अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर सत्यजीत सिंह खारवाल ने सभी ग्रामीणों, युवाओ का आभार जताते हुए सभी को आपस में सहयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान आसपास ग्रामीण क्षेत्रो के हजारों बुजुर्ग व युवा मौजूद रहे। सांभरा साल्ट मंदिर परिसर में सर्वसमाज द्वारा आयोजित की गई बैठक में संरक्षक पद पर पूर्व सरपंच गुमान सिंह वेदरलाई,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष रईस दान चारण, चनणाराम बेरठ, मनोहरसिंह गुगड़ी, प्रेमप्रकाश भील, भोपालसिंह गोपड़ी, महा सचिव के पद पर मेवानगर सरपंच श्यामसिंह, सचिव श्रवणसिंह, अमितसिंह राठौड़, प्रवीणसिंह उमरलाई, जेताराम प्रजापत, छगनसिंह खारवाल, भूरसिंह भांडियावास, मुशर्रफ भाई कुरेशी,  कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश जापाणी, सहसंगठन मंत्री रामराम भील, महावीरसिंह सोढा, संगठन मंत्री अनिल कुमार बी, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी पद पर नीरज सिसोदिया, नरपतसिंह उमरलाई, यशपालसिंह खारवाल, विधिक सलाहकार एडवोकेट महेश कुमार खारवाल को मनोनीत किया गया। अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर सत्यजितसिंह खारवाल व अन्य पदाधिकारियों ने साल्ट स्थित नमकदात्री माँ सांभरा आशापुरा में मंदिर पूजा अर्चना कर सुख सम्रद्धि की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं