Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

धनाऊ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई।

धनाऊ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। @ संजय जैन बाड़मेर। जिले की पंचायत समिति धनाऊ की साधारण सभा की प्रथम बैठक बाड़मेर जिला प्र...

धनाऊ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई।



@ संजय जैन
बाड़मेर। जिले की पंचायत समिति धनाऊ की साधारण सभा की प्रथम बैठक बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य व धनाऊ प्रधान शमा बानो की अध्यक्षता में धनाऊ पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की गई। साधारण सभा के शुरुआत में विकास अधिकारी गोपाराम मेघवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए साधारण सभा की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए पंचायत समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात बिंदुवार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचगणों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सदन को अवगत कराया, जिसमें बिजली पानी, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा व विचारों का आदान-प्रदान हुआ। प्रधान व जिला प्रमुख ने सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाना चाहिए। जनता की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा आवश्यकताओं पर गंभीरता से कार्य करते हुए राहत प्रदान करनी चाहिये। जिला प्रमुख ने इस साधारण सभा में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के कड़े निर्देश प्रदान किये। साधारण सभा की अध्यक्षता करते प्रधान शम्मा बानो ने कहा कि आमजन को हम सभी से बहुत उम्मीदें होती है। हम सभी का फर्ज बनता है कि हम सभी आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी तथा लापरवाही बरतने वाले विभागों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न मुद्दों पर कड़े निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर उप प्रधान शुजा मोहमद शाह, जिला परिषद सदस्य गंगाराम, धनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र के समिति सदस्य, सरपंच तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं