श्रद्धा जागरण आयाम का तहसील स्तरीय अभ्यास वर्ग संपन्न। सिरोही/पिंडवाड़ा। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा पिंडवाड़ा तहसील के श्रद्धा जागरण ...
श्रद्धा जागरण आयाम का तहसील स्तरीय अभ्यास वर्ग संपन्न।
सिरोही/पिंडवाड़ा। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा पिंडवाड़ा तहसील के श्रद्धा जागरण केंद्रों का अभ्यास वर्ग प्रांतीय श्रद्धा जागरण प्रमुख मदन लाल गर्ग एवं प्रांतीय सह संगठन मंत्री जगदीश कुलमी के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रों में चल रही अराष्ट्रीय गतिविधि एवं आगामी समय में जनगणना विषय एवं श्री राम तीर्थ क्षेत्र हेतु वनवासी क्षेत्रों में प्रत्येक घर तक संपर्क अभियान हेतु श्रद्धा जागरण आयाम के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र अनुसार संपर्क योजना बनाई गई। इस अभ्यास वर्ग में श्रद्धा जागरण के माध्यम से संतों की पदयात्रा, आदर्श श्रद्धा जागरण केंद्रों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर गड़िया के मंगलनाथ महाराज, गणेश राम, पहाड़कला से निम्बाराम, साबेला से सांकलाराम, हीराराम, मोवा राम, कुंडाल से लखाराम, सोमाराम, मोरस से जीवन लाल, केसरदास, वरली से शांति लाल, भूराराम, आपरीखेड़ा से रामाराम, कन्हैयालाल, मालप से नाथाराम, रताराम, सोमाराम, सीवेरा से रामाराम एवं पिंडवाड़ा तहसील प्रभारी लाडू राम गरासिया उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं