Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मानवता की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं होता : जाटोल

मानवता की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं होता : जाटोल बाड़मेर। मानवता की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं होता यह उद्गार शाखा अध्यक्ष ताराचंद जाटो...

मानवता की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं होता : जाटोल



बाड़मेर। मानवता की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं होता यह उद्गार शाखा अध्यक्ष ताराचंद जाटोल ने बाड़मेर जिला अंधता निवारण समिति एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आज नेत्र ज्योति जांच शिविर उपरांत कहे।

नेत्र ज्योति चिकित्सालय में स्वर्गीय श्री कान मल अग्रवाल की स्मृति श्रीमती कोशल्या देवी द्वारा आयोजित इस शिविर में 89 नेत्र पीड़ितों की जांच कर समुचित उपचार और दवाई वितरित की। जांच उपरांत 33 पीड़ित लोगों का सफल आपरेशन किया गया।

शाखा सचिव ओम जोशी ने बताया कि  शिविर  में बाड़मेर जन सेवा समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता शिविर प्रायोजक बंशीलाल गर्ग, उपाध्यक्ष धनराज व्यास वित सचिव ताराचंद चोपड़ा, प्रांतीय नेत्रदान प्रकल्प प्रभारी किशोर शर्मा, पुरूषोतम खत्री, एडवोकेट हनुमान पुरबिया, राजेंद्र बिंदल, दाऊ लाल मूंदड़ा एवं शिविर ऑर्गेनाइजर जालम सिंह सहित मरीजों के परिजन एवं स्टाफ उपस्थिति रहा।

कोई टिप्पणी नहीं