धनाऊ में आशा सहयोगिनियों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार कर सौंपा ज्ञापन। @ संजय जैन धनाऊ बाड़मेर। जिले के धनाऊ में आशा सहयोगिनियों ने सामूहिक कार्...
धनाऊ में आशा सहयोगिनियों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार कर सौंपा ज्ञापन।
@ संजय जैन धनाऊ
बाड़मेर। जिले के धनाऊ में आशा सहयोगिनियों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार करते हुए धनाऊ ब्लॉक सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। आशा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि सरकार आशा सहयोगिनियों की मांगों को जल्द पूरा करें अन्यथा कार्य बहिष्कार बरकरार रहेगा और आने वाले दिनों में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि नियमितीकरण आशा को राज्य कार्मिक घोषित करने, एक ही विभाग में नियुक्ति देकर कार्य करवाने, मानदेय एंव वेतन में बढ़ोतरी कर आठ हजार रुपये प्रतिमाह करने और किसी भी कार्य को करवाने से पूर्व आशा के नाम से आदेश जारी करने की मांगों को लेकर सामूहिक कार्य बहिष्कार कर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता रामु, पन्नी, गैरों, इंतरी, अणदु चौधरी, लक्ष्मी, लक्ष्मी चौधरी, चैनी, पार्वती, जतना आदि मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं