बाड़मेर, कुशल वाटिका में सादगी से मनाया गणतंत्र दिवस। बाड़मेर। 72वां गणतंत्र दिवस एमवीसी. दून पब्लिक स्कूल एवम जेएनसी. पब्लिक स्कूल कुशल वाटिक...
बाड़मेर, कुशल वाटिका में सादगी से मनाया गणतंत्र दिवस।
बाड़मेर। 72वां गणतंत्र दिवस एमवीसी. दून पब्लिक स्कूल एवम जेएनसी. पब्लिक स्कूल कुशल वाटिका में संयुक्त रूप से सादगी पूर्वक मनाया गया। प्रातः ध्वाजारोहण कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी ने किया। डोसी ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान की वजह से ही हम स्वस्थ लोकतंत्र को देख पा रहे है। एमवीसी. दून पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि कोरोना के चलते स्कूल हालांकि नही खुल पाये, गतिविधियां नही हो पा रही है, उन्होने जल्द ही स्कूल चालू होने की बात कहते हुए कहा कि अब शिक्षकों की भूमिका दोहरी हो जायेगी। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, मंत्री रतनलाल वडेरा, डायरेक्टर चम्पालाल बोथरा, बाबूलाल, प्रकाश विश्नोई, हितेश डूंगरवाल सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल प्रधानाचार्य सीमासिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं