नवनिर्वाचित जिला प्रमुख प्रताप सिंह का किया स्वागत। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के मोहनगढ़ कस्बे, नेहड़ाई, डीगा, स...
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख प्रताप सिंह का किया स्वागत।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के मोहनगढ़ कस्बे, नेहड़ाई, डीगा, सुल्ताना, अर्जूना बेरिसाल सिंह की ढाणी में ग्रामीणों ने नव निर्वाचित जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी का स्वागत किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सुल्ताना सरपंच नारायण सिंह अर्जुना सहित स्थानीय लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला प्रमुख प्रताप सिंह ने कहा कि वे जैसलमेर के बाशिंदों के भरोसे पर खरे उतरेंगे। दूरस्थ गांव व ढाणियों के निवासियों को सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास रहेगा। नहरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रमुख समेत सभी अतिथियों ने ग्रामीणों का आभार जताया।
जिला प्रमुख ने गांव डिगा में स्व. उग सिंह गोपाल के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना दी। इसी तरह मोहनगढ़ में रूप सिंह भुट्टा के निधन पर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं दीप सिंह सोलंकी की माताजी के निधन पर भी शोक ग्रस्त परिजनों को सांत्वना दी।
कोई टिप्पणी नहीं