Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

समीक्षा बैठक में डीएम ने डीएमएफटी में स्वीकृत कार्यो को समय पर पूर्ण कराने की हिदायत दी।

समीक्षा बैठक में डीएम ने डीएमएफटी में स्वीकृत कार्यो को समय पर पूर्ण कराने की हिदायत दी। शिव में होगा कॉलेज का निर्माण, हर विधानसभा पर आदर्श...

समीक्षा बैठक में डीएम ने डीएमएफटी में स्वीकृत कार्यो को समय पर पूर्ण कराने की हिदायत दी।



शिव में होगा कॉलेज का निर्माण, हर विधानसभा पर आदर्श सीएचसी।
बाड़मेर। खनन क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए डीएमएफटी के कार्यो की सोमवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य खनन क्षेत्रों में आधारभूत संसाधन जुटाना है ताकि खनिज श्रमिकों एवं इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। इसलिए योजना की मंशा के अनुरूप स्वीकृत कार्य को समय पर पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है ताकि इसका सही मायने में लोगों को लाभ मिल सके।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने आगामी वित्तीय वर्ष में योजना के तहत शिव उपखंड मुख्यालय पर कॉलेज भवन का निर्माण करने तथा जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सीएचसी के निर्माण का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने संबंधित स्थानीय विधायक से सहमति प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की हिदायत।
उन्होंने गत 3 वितीय वर्ष में स्वीकृत कार्य की विस्तृत समीक्षा की एवं अपूर्ण कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर बताया कि डी.एम.एफ.टी. के कार्यो को समय पर पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को अधिकतम रोजगार मिल सके। उन्होंने सभी विभागों से उन्हें आवंटित कार्य समय पर पूरा करने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं