अजमेर में पेट्रोल पंप पर गैस रिफलिंग के दौरान ब्लास्ट, एक जिंदा जला, दस झुलसे। राजस्थान। प्रदेश के अजमेर में शुक्रवार शाम को पेट्रोल पंप पर ...
अजमेर में पेट्रोल पंप पर गैस रिफलिंग के दौरान ब्लास्ट, एक जिंदा जला, दस झुलसे।
राजस्थान। प्रदेश के अजमेर में शुक्रवार शाम को पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं दस से अधिक लोगों के झुलसने के समाचार है। जानकारी के अनुसार अजमेर के आदर्शन नगर पुलिस थाना इलाके में स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर गैस रिफिलिंग के दौरान जनरेटर में अचानक ब्लास्ट के बाद आग लग जाने से एक कार में शामिल व्यक्ति की मौत हो गई।
फिलहाल मरने वाले की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। यहां पर शाम को एक वाहन में एलपीजी गैस रिफलिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। जिस गाड़ी में ब्लास्ट हुआ चालक गाड़ी के अंदर ही था उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और ब्लास्ट के बाद लगी आग में वह जिंदा जल गया। उसे बचाने के प्रयास में दस अन्य लोग भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। फिलहाल मरने वाले की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
दो तीन की हालत गंभीर बताई जा रही
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग अजमेर की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। वहीं, रेस्क्यू दल भी घायलों को आग से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाने में लग गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण करने का प्रयास किया। झुलसे लोगों में से दो तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं