जैसलमेर में युवाओं ने बस्ती में जल संग्रह कार्यक्रम चलाया। जैसलमेर। भागीरथ नवयुवक मंडल राणीसर के युवा सदस्यों द्वारा राणीसर कच्ची बस्ती में...
जैसलमेर में युवाओं ने बस्ती में जल संग्रह कार्यक्रम चलाया।
जैसलमेर। भागीरथ नवयुवक मंडल राणीसर के युवा सदस्यों द्वारा राणीसर कच्ची बस्ती में भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित जल संग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्ण बस्ती के लोगों से जल को बचाने का संदेश दिया। मंडल अध्यक्ष सूरजाराम ओड ने सम्पूर्ण बस्ती के लोगों को जल संग्रहित व आवश्यकता के अनुसार ई - जल का प्रयोग करने की अपील की गई। वहीं मीडिया प्रभारी रूपाराम ने बताया कि मंडल के युवा सदस्यों द्वारा जिला समन्वय फतेहलाल भील के नेतृत्व में सम्पूर्ण बस्ती में पोस्टर वितरण व रैली द्वारा घर - घर जाकर लोगों को जल संग्रह कार्यक्रम के बारे में जागरूक किये। इस कार्यक्रम में बस्ती के शंकराराम, युवा सदस्य बनवारीराम, खेताराम, पवनराम आदि युवाओं ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं