जैसलमेर में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बालिका सप्ताह आयोजित। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। शहर में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने श्री जवाहर अस्पता...
जैसलमेर में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बालिका सप्ताह आयोजित।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। शहर में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने श्री जवाहर अस्पताल के पास रीडिंग कॉर्नर पर लगी प्रदर्शनी और हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
इस दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की गई।
महिला अधिकारिता विभागीय उप निदेशक अशोक कुमार गोयल तथा महिला एवं बाल विकास उप निदेशक सुभाष विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी में लगे फ्लेक्स पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान महिला उत्थान से संबंधित विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं