बायतु में जरूरतमंद परिवारों को सोलर लालटेन का वितरण किया। बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बा...
बायतु में जरूरतमंद परिवारों को सोलर लालटेन का वितरण किया।
बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बायतु द्वारा संचालित बाबा रामदेव संस्कार केंद्र पुराना गांव में मंगलवार को नि:शुल्क सौर ऊर्जा लालटेन का वितरण जिला सचिव पूनमचंद पालीवाल की उपस्थिति में किया गया। प्रधानाचार्य बलदेव व्यास ने बताया कि इस मौके पर 19 परिवारों को सौर ऊर्जा से चलने वाली लालटेन का निःशुल्क वितरण किया गया। जिससे निर्धन परिवारों के लोग अंधेरे में ना रहे और उनके घरों में भी उजाला बना रहे।साथ ही उनको यह भी बताया कि सौर लालटेन का उपयोग किस प्रकार से करना है। इस अवसर पर उपसमिति के व्यवस्थापक महेंद्र चौपड़ा, सुरेश कुमार गौड़, बालिका प्रधानाचार्य नरसिंगाराम सुथार, भगवानाराम शर्मा, नरसिंगराम पंवार, चन्द्रप्रकाश गर्ग, रतनलाल राव दीपाराम, पोकरराम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं