Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अवैध नाला रुकवाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

अवैध नाला रुकवाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। बाड़मेर। शहर से महज एक किलोमीटर दूर शिव नगर में शहर का गन्दा पानी अवैध रूप से छोड़न...

अवैध नाला रुकवाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।


बाड़मेर। शहर से महज एक किलोमीटर दूर शिव नगर में शहर का गन्दा पानी अवैध रूप से छोड़ने के विरोध में जटिया समाज के महामंत्री चंदन जाटोल के नेतृत्व में मंगलवार की रोज पूर्व मुख्य अभियन्ता ताराचंद जाटोल, पूर्व आयुक्त ताराचंद गोसाई, नाथूलाल चैहान, सुरेश जाटोल, उम्मेद जाटोल, हितेश तंवर सहित जटिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर अवैध रूप से गंदे पानी को शिव नगर के लोगों के घरों व खेतों में डाले जाने वाले मामले को सतर्कता एवं जन अभाव अभियोग अभिकरण बाड़मेर में दर्ज करने की मांग की। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को सौंपें ज्ञापन में बताया कि शहर का गन्दा पानी सेंट पोल स्कूल से होते हुए शिवकर रोड़ जाता था, जहां पर पक्का नाला बना हुआ था, परन्तु राजवेस्ट काॅलोनी के कारण शिव नगर की तरफ मोड़ दिया गया। पिछले कई वर्षों से ये गन्दा पानी अवैध रूप से नालों की बजाय कच्ची बस्तियों में छोड़ दिया गया है, जिसके कारण लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है तथा सड़क पर गन्दा पानी अधिक मात्रा में जमा होने के कारण गरीब व मजदूर लोगो का आना जाना भी मुश्किल हो गया है। । लोग मजबूरी के कारण अपनी जमीने व घर छोड़कर अन्य जगह रहने को मजबूर है। ज्ञापन में बताया कि लोगों के खेत बर्बाद हो गए है। गरीब लोग इस गन्दे नाले के कारण सड़कों पर आ गए है, परन्तु उनकी कोई सुन नहीं रहा है। इस मामले को लेकर कई बार नगर परिषद अधिकारियों को अवगत भी करवाया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। ज्ञापन में इस पूरे मामले को सतर्कता समिति में दर्ज करवाकर अवैध नाले को बन्द करवाने की गुहार की।

कोई टिप्पणी नहीं