प्रेम स्मृति बालिका शिक्षण सहायता संस्था द्वारा विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए। जोधपुर। जिले के गंगाना गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ...
प्रेम स्मृति बालिका शिक्षण सहायता संस्था द्वारा विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए।
जोधपुर। जिले के गंगाना गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शेवाली नाडी के विद्यार्थियों को आज प्रेम स्मृति बालिका शिक्षण सहायता संस्था द्वारा मास्क वितरण अभियान के तहत मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के निवास स्थान के इलाके गांगाना में जाकर संस्था द्वारा उन बालक बालिकाओं को उस इलाके में ही एक जगह इकट्ठा कर कोविड-19 के नियमों की पालना में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अलग अलग ग्रुप बना कर मास्क वितरण किया गया जिनमें करीबन 100 बालक बालिकाओं को मास्क वितरित किए गए, साथ ही दोनों जगहों पर पर बालकों व बालिकाओं को चॉकलेटे भी वितरित की गई।
संस्था के भीमराज सैन नें मास्क वितरण कार्यक्रम में बालक बालिकाओं को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी और कहा कि इन दोनों नियमों के तहत हम कोविड-19 का मुकाबला कर अपने परिवार एवं स्वयं को बचा सकते हैं
इसलिए सदैव हमें इनका पालन करना है इसके साथ ही वहां उपस्थित बालक बालिकाओं के परिजनों को भी इनका ध्यान रखने हेतु एवं कोविड-19 की पालना में इनका विशेष ध्यान रखने हेतु आग्रह किया।
वहां उपस्थित सभी परिजनों ने सैन का आभार व्यक्त किया मास्क वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी सोहन लाल जाट, अजय कुमार सुथार, महिपाल बिश्नोई ने सैन के साथ रहकर मास्क वितरित करवाने में विशेष सहयोग दिया। और उनका बालिकाओं व बालकों एक जगह पर एकत्रित करने में एवं इस कार्यक्रम को सफल करवाने में विशेष योगदान रहा।
इस दौरान सोहन लाल जाट ने सैन को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि वे समय-समय पर विद्यालय के बालक बालिकाओं को जरूरतमंद सामग्री वितरित करते रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं