डाक विभाग की बेटियों के लिए पहल सुकन्या समृद्धि योजना खाता। बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “बेटी बचाओ – बेटी पढाओ” मिशन के तहत स...
डाक विभाग की बेटियों के लिए पहल सुकन्या समृद्धि योजना खाता।
बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “बेटी बचाओ – बेटी पढाओ” मिशन के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की कार्यशाला का प्रधान डाकघर बाड़मेर में जिला डाक अधीक्षक उदय शेजू की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। भारतीय डाक विभाग द्वारा जन मानस में डाकघर बचत योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए समय समय पर विभिन्न अभियान चलाता आया है तथा इसी कड़ी में पुनः डाक विभाग द्वारा नव वर्ष का प्रारंभ इसी संकल्प के साथ करते हुए 31 जनवरी तक सुकन्या समृद्धि योजना खातों का अभियान चलाया जा रहा है।
जिला अधीक्षक उदय शेजू ने बताया कि इस माह पूरे जिले में डाक कर्मी घर - घर जाकर तमाम दस वर्ष तक की सभी सुयोग्य सुकन्या कन्याओं के खाते खुलवाकर उनका भविष्य सुनिश्चित करने की पहल करते हुए नव वर्ष की सार्थकता सिद्ध करेंगे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला अधीक्षक उदय शेजू ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति का स्थान अहम है। सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि ये बालिकाओं के उज्जवल एवं समृद्ध भविष्य से जुड़ा हुआ है। बाड़मेर जिले में अब तक 32905 बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाये जा चुके है।
शेजू ने कहा कि इस योजना के आर्थिक के साथ साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण है। इसमें जमा धन राशि पूर्णतः बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगे। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी।
इस अवसर पर IPPB मैनेजर प्रमोद गौड़, निरीक्षक डाक उत्तर रोहित जैन, निरीक्षक डाक मध्य उपखंड बसंत सैनी, डाकपाल चेतन वागेला, कार्यालय सहायक गिरधारी लाल, मुरलीधर बख्तानी, अरविन्द माली, तिलोक खत्री, दिनेश छाजेड, जीतेन्द्र कट्टा सहित तमाम डाककर्मी, बचत अभिकर्तागण व नागरिकजन उपस्थित रहे।
बेटी पढाओ” मिशन की दूसरी कड़ी में बायतू उपडाकघर क्षेत्र में सहायक अधीक्षक मुख्यालय सुदर्शन सामरिया के नेतृत्व में सुकन्या समृद्धि योजना की जागरूकता रैली निकाली गई।
सहायक अधीक्षक मुख्यालय सुदर्शन सामरिया ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत किसी भी डाकघर में बेटी के जन्म के समय से दस साल की उम्र तक सुकन्या समृद्धि खाता 250/- रुपये से खुलवा सकते है। इसमें एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1,000 और अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं। इस योजना में खाता खोलने से मात्र 15 वर्ष तक धन जमा कराना होगा। बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष/विवाह होने पर राशी निकाली जा सकती है। ब्याज दर 7.6 प्रतिशत हैं और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है। इस रैली में उपडाकपाल राजेंद्र जांगिड, मुकेश कुमार, अटल बिहारी मीणा, फुसाराम, घनश्याम, मंगनाराम, अभिकर्ता वर्ग, बायतू उपडाकघर के अंतर्गत आने वाले शाखा डाकघरों के ग्रामीण डाक सेवक एवं स्थानीय लोग सम्मिलित हुए। रैली को लेकर स्थानीय लोगो में विशेष उत्साह रहा और लोगों ने बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मौके पर ही काफी खाते खुलवाये।
कोई टिप्पणी नहीं