Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु भोपजी ग्राम पंचायत में जीपीडीपी रिपोर्ट बनाने हेतु क्षेत्रीय कमेटी का हुआ गठन।

बायतु भोपजी ग्राम पंचायत में जीपीडीपी रिपोर्ट बनाने हेतु क्षेत्रीय कमेटी का हुआ गठन। @ घमण्डाराम परिहार बाड़मेर। जिले के बायतू पंचायत समिति क...

बायतु भोपजी ग्राम पंचायत में जीपीडीपी रिपोर्ट बनाने हेतु क्षेत्रीय कमेटी का हुआ गठन।



@ घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर। जिले के बायतू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बायतु भोपजी में अक्षवि क्षेत्रीय संयोजक भंवराराम, मूली और कुम्भाराम की उपस्थिति में अक्षवि अवेयर क्षेत्रीय टीम का गठन हुआ। ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अक्षवि अवेयर आईआईटी - खड़गपुर के निदेशक विप्र गोयल व संयोजक श्याम सुन्दर ने ग्राम सरपंच की अध्यक्षता में बायतु भोपजी ग्राम पंचायत व क्षेत्रीय संगठनो व समुदायों के युवा, वयस्क व अन्य प्रतिष्ठित प्रबुद्ध बुजुर्ग ग्राम वासियों के साथ एक सेमीनार का आयोजन किया। ग्राम बायतु भोपजी व इससे जुड़ी सभी ढाणियों में पानी, बिजली, पशुचारा व रोजगार की समस्याओं के समाधान व बायो कुकिंग गैस, डेयरी प्रोसेसिंग व फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट्स की स्थापनाओं के कार्यों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के बाबत जानकारी देने के सन्दर्भ में बैठक का आयोजन हुआ। विप्र गोयल ने ऑनलाइन पीपीटी प्रजेंटेशन के द्वारा बायतू ग्राम में वर्षा ग्रहण क्षेत्र व चारागाह विकास, बायोगैस - डेयरी प्रोसेसिंग - फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापनाओं के सन्दर्भ में सभी को जागरूक किया। सेमीनार में आये सभी से उनकी समस्याओं के बारें में प्रश्नोत्तरी की। ग्राम वासियों ने खेतीबाड़ी और मवेशियों के लिए पानी व चारे की सबसे बड़ी समस्या बताया। साथ ही कृषि में आवश्यक बिजली की समुचित आपूर्ति न होने की, शिक्षा, बाल व स्त्री विकास की समस्या इत्यादि के बारे में प्रश्न किये। अक्षवि डायरेक्टर विप्र गोयल ने प्रश्नो का उत्तर देते हुए बताया कि कोई भी कार्य  अकेली सरकार या अकेला प्रशासन नहीं कर पायेगा। जब तक कि ग्राम का प्रत्येक समुदाय, प्रत्येक परिवार यहां तक कि प्रत्येक जन जागरूक व एकमत होकर उन कार्यों के लिए नैतिक समर्थन व सकारात्मक वातावरण नहीं प्रस्तुत कर देवे। अब आप सबकी बारी है कि आप सभी मन - बुद्धि - भावना से एकमत - एकजुट हो जाएँ।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत में जागरूकता व सामुदायिक भागीदारी का वातावरण व घर-घर जा कर सर्वे कार्य के लिए बायतु अश्वी कमेटी का गठन भी हुआ। सेमीनार के माध्यम से इस विस्तृत चर्चा से उपस्थित बायतु भोपजी वासियों में आशा व विश्वास का श्रीगणेश हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं