दुर्लभ प्रजाति का मृत सारस और घायल गिद्ध मिला, वन विभाग को सौंपा। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के छोड़िया गांव की सरहद में टुलेरी तालाब के ...
दुर्लभ प्रजाति का मृत सारस और घायल गिद्ध मिला, वन विभाग को सौंपा।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के छोड़िया गांव की सरहद में टुलेरी तालाब के समीप शुक्रवार रात्रि को दुर्लभ प्रजाति का एक कॉमन क्रेन सारस मृत मिला। पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह सांवता ने शनिवार सुबह वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद विभाग की टीम चिकित्सक सहित मौके पार पहुंची और उसके शव को कब्जे में लिया। इस दौरान पर्यावरण प्रेमी राधेश्याम पेमानी, वेदपाल सिंह, खेत सिंह, दुर्जन सिंह, पुखराज, सुमेर सिंह भाटी आदि मौजूद रहे। वहीं श्री देगराय ओरण क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति का एक गिद्ध भी घायल अवस्था में मिला।
कोई टिप्पणी नहीं