Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

व्हाट्सअप्प यूजर्स छोड़ रहे व्हाट्सऐप, इस नए मैसेजिंग ऐप से जुड़ रहे हैं। जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर..

व्हाट्सअप्प यूजर्स छोड़ रहे व्हाट्सऐप, इस नए मैसेजिंग ऐप से जुड़ रहे हैं। जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर..! नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्...

व्हाट्सअप्प यूजर्स छोड़ रहे व्हाट्सऐप, इस नए मैसेजिंग ऐप से जुड़ रहे हैं। जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर..!



नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सअप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद यूजर्स अब नई मैसेजिंग ऐप की तरफ रुख कर रहे हैं। अगर आप भी व्हाट्सऐप छोड़कर दूसरी ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक बार जान लीजिए यूजर्स ने किस तरह किया रुख?

वॉट्सऐप के नए नियम और शर्तों ने यूजर्स के सामने खासी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। यूजर्स के बीच एक डर का माहौल भी देखा जा रहा है और दूसरे ऑप्शन भी तलाशे जा रहे हैं। जिसमें उनकी प्राइवेसी पर कोई खतरा न हो और ऑपरेट करने में किसी तरह की परेशानी न हो।

इस बीच, खबर आई कि सिग्नल मैसेंजर को दुनियाभर में लोग पसंद कर रहे हैं। पिछले दो दिन से यूजर्स की संख्या बढ़ने से सिग्नल मैसेंजर पर वैरीफिकेशन कोड लेट आ रहे हैं। इस मैसेजिंग प्लेटफाॅर्म ने यूजर्स को जुड़ने के लिए एक गाइडलाइन जारी की, जो दूसरे मैसेंजर ऐप से सिग्नल पर मूव करने के स्टेप्स बता रही थी।

व्हाट्सअप्प की नई पॉलिसी में मनमर्जी: दरअसल, वॉट्सएप की ओर से बुधवार को यूजर्स को पॉप-अप मैसेज भेजे गए। इसमें यूजर्स को नियम और शर्तों के साथ नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में बताया गया। नए नियम 8 फरवरी से लागू होंगे। मैसेज में बताया जा रहा है कि किस तरह से आपका डेटा यूज करेगा। के यूज के लिए इन नियम और शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा। इसे एक्सेप्ट नहीं करने पर यूजर्स का अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।


टेस्ला के सीईओ ने सिग्नल से जुड़ने की अपील की: वॉट्सऐप के इस एनाउंसमेंट के बाद यूजर्स खासे परेशान हैं। वे सिग्नल और टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेंजर ऐप्स पर जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। इस संबंध में टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलोन मस्क ने गुरुवार को नए यूजर्स को सिग्नल से जुड़ने की अपील की।

सिग्नल नहीं मांगता पर्सनल डेटा, सिर्फ आपका फाेन नंबर स्टोर करता: सिग्नल ने दिसंबर 2020 में अपने लेटेस्ट वर्जन्स के साथ ग्रुप कॉल लॉन्च किया है और एन्क्रिप्टेड दिया है। सिग्नल पर्सनल डेटा के तौर पर सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है और ऐप इसे आपकी पहचान से जोड़ने की कोई कोशिश नहीं करता है। जबकि टेलीग्राम आपसे पर्सनल इनफॉर्मेशन के तौर पर कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स और यूजर ID मांगता है।


सिग्नल ने नए लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की: गुरुवार को सिग्नल ने ट्वीट किया कि कई प्रोवाइडर्स के पास वैरीफिकेशन कोड लेट आए क्योंकि नए लोग मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ने की कोशिश कर रहे थे। कंपनी ने एक गाइडलाइन भी शेयर की है जो यूजर्स को अन्य मैसेंजर ऐप से सिग्नल जॉइन करने के बारे में बताती है। सिग्नल ने गाइडलाइन में अन्य मैसेंजर ऐप के संबंध में वॉट्सएप का नाम नहीं लिया। हालांकि, वॉट्सऐप की नई पॉलिसी और कस्टमर के बीच परेशानी को देखते हुए सिग्नल की गाइडलाइन और ट्वीट तस्वीर को काफी हद तक साफ करते हैं।

दो ऐप्स के बीच अपनी चैट ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे: सिग्नल की नई गाइडलाइन में सिर्फ एक मैसेंजर ऐप से दूसरे मैसेंजर पर कस्टमर को मूव करना बताया गया। यहां ध्यान देना होगा कि आप दो ऐप्स के बीच अपनी चैट को ट्रांस्फर नहीं कर सकते हैं। दरअसल, सिग्नल ने ट्वीट किया है कि बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि अन्य ऐप से अपने ग्रुप चैट को कैसे ट्रांसफर किया जाए। सिग्नल ग्रुप लिंक शुरू करने के लिए एक शानदार हैं। यह वैसा ही है, जैसे आप माइक को बाहर जाने पर छोड़ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं