बाड़मेर डाक विभाग नवाचार के साथ अपनी सेवाओ को बना रहा है व्यापक : सेजू बाड़मेर। डाक विभाग नित नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवाओ को व्यापक बना रहा ...
बाड़मेर डाक विभाग नवाचार के साथ अपनी सेवाओ को बना रहा है व्यापक : सेजू
बाड़मेर। डाक विभाग नित नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवाओ को व्यापक बना रहा है, वही वैश्विक महामारी कोरोना के दौर मे डाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुये कोरोना वोरियर्स के रूप मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दवाओ, पीपीई किट्स, मास्क, वेंटिलेटर से लेकर कोविड टेस्टिंग किट्स तक, जरूरतमंदों व अस्पतालो तक पहुंचाया, वहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगो को उनके दरवाजे पर बैंक खातो से राशि निकालकर देने का अहम कार्य किया। उपडाकघर धोरीमना मे आयोजित अल्प बचत, जन जागरूकता शिविर मे जिला डाक अधीक्षक उदय सेजू ने उक्त उदगार व्यक्त किये।
जिला डाक अधीक्षक उदय सेजू ने कहा कि डाक विभाग पत्रो के साथ साथ बचत बेंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इंडिया पोस्ट पेमेंटस बेंक, डाक घर पासपोर्ट केन्द्र, आधार नामाकन एवं अधतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। अब डाकिये के हाथ मे स्मार्ट फोन है और बेग मे एक डिजिटल डिवाइस भी है। पार्सल व कैश ओन डिलीवरी के माध्यम से डाक विभाग अब ई- कॉमर्स के क्षेत्र मे भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
आज डाकघर धोरीमना मे कॉमन सर्विस सेंटर का सुभारम्भ करते हुये जिला डाक अधीक्षक उदय सेजू ने बताया की कोरोना संक्रमण के इस दौर मे आमजन को विभिन्न सेवाओ के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाए एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब बाड़मेर जिले के 29 डाकघरो मे भी कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापन्न की जा रही है। यहाँ एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारो की 73 सेवाएँ मिलेगी।
जिला डाक अधीक्षक उदय सेजू ने बताया कि डाक विभाग राजकीय कार्य के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य भी करता आ रहा है। आज की बचत कल का नया सवेरा है, उन्होने सभी से अल्प बचत व ग्रामीण डाक जीवन बीमा मे अपना अमूल्य योगदान देने का आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं