आहोर, तिलक लगाकर आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों का स्वागत किया। जालौर। आहोर क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाणा लाखेटा ढाणी में नएं आंगनबाड़ी केंद्र में...
आहोर, तिलक लगाकर आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों का स्वागत किया।
जालौर। आहोर क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाणा लाखेटा ढाणी में नएं आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विकास परियोजना विभाग के निदेश पर आंगनबाड़ी चलो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां केंद्र में नामांकन करने वाले नए बच्चों काे तिलक लगाकर व फूल देकर स्वागत किया गया। जबकि इसके अलावा पोषक क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस मौके घाणा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र - 1, 2 में भी इसी तरह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्राह्मण सत्यनारायण दवे द्वारा वैदिक मंन्त्रोचार से मां सरस्वती की पुजा के बाद आंगनवाडी केन्द्र की शुरुआत की व आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन करते हुए पप्पूराम प्रजापत ने कहा कि सरकार बच्चों के पोषण एवं विकास को लेकर संकल्पबद्ध है। वीरम मीणा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ढाणियो के बच्चों को भी शहरी बच्चों की भांति विशेष शिक्षा दी जाएगी। ईस दौरान आंगनवाड़ी सेविका नेनु चौधरी, मंन्सादेवी, सत्यनारायण दवे, कुपाराम, भुराराम, हड़मानराम, सावलराम, मादाराम, छतराराम, दलाराम, उम्मेद पटेल घाणा, मेकाराम, गिरधारी, बाबुलाल, सुरेश पटेल आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं