Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

दिल्ली में इजराइल दूतावास के बाहर ब्लास्ट से कई गाड़ियों को नुकसान।

दिल्ली में इजराइल दूतावास के बाहर ब्लास्ट से कई गाड़ियों को नुकसान। नई दिल्ली। राजधानी दिल्‍ली में इजराइल के दूतावास के पास ब्‍लास्‍ट हुआ है...

दिल्ली में इजराइल दूतावास के बाहर ब्लास्ट से कई गाड़ियों को नुकसान।



नई दिल्ली। राजधानी दिल्‍ली में इजराइल के दूतावास के पास ब्‍लास्‍ट हुआ है। दूतावास के बाहर फुटपाथ के पास ये धमाका हुआ। ब्लास्‍ट की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी। इस धमाके में तीन से चार कारों के शीशे टूटे हैं। राहत की बात ये रही कि ब्लास्ट में किसी को कोई चोट नहीं आई है। धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को अपने घेरे में ले लिया है। पुलिस के अलावा दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची है। बता दें कि दिल्‍ली के वीआईपी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड़ पर इजराइल दूतावास है।



दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जिंदल हाउस के पास एपीजे अब्दुल कलाम रोड़ पर शाम 5.05 बजे एक बहुत ही कम तीव्रता का ब्लास्ट हुआ। इसमें तीन वाहनों की खिड़की के शीशे टूटे हैं। इसके अलावा किसी को किसी भी तरह की चोट की सूचना नहीं लगी है और ना ही किसी तरह की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। अभी तक की जांच से लगता है कि शरारती तत्वों ने सनसनी पैदा करने के लिए ये किया है। धमाके की सूचना के बाद इंटेलीजेंस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। धमाके के पीछे क्या वजहे हैं, इसको लेकर फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं