Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

Signal और Teligram के बढ़ते यूजर्स के बाद WhatsApp ने दी सफाई।

Signal और Teligram के बढ़ते यूजर्स के बाद WhatsApp ने दी सफाई। नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग इंस्टैंट मैसेजिंग सेवा प्रदाता व्हाट्सऐप ने शनिवार ...

Signal और Teligram के बढ़ते यूजर्स के बाद WhatsApp ने दी सफाई।



नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग इंस्टैंट मैसेजिंग सेवा प्रदाता व्हाट्सऐप ने शनिवार को कहा कि उसके नए अपडेट से फेसबुक के साथ डाटा साझा करने की नीतियों में कोई बदलाव नहीं आएगा। व्हाट्सऐप पर फेसबुक का पूर्ण स्वामित्व है। व्हाट्सएप ने यह सफाई नए अपडेट की दुनिया भर में हो रही कड़ी आलोचनाओं के बाद दी है। व्हाट्सऐप ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने उपयोक्ताओं को सेवा की शर्तों और गोपनीयता की नीति के बारे में अपडेट देना शुरू किया।
व्हाट्सऐप ने इसमें बताया कि वह कैसे उपयोक्ताओं के डाटा का प्रसंस्करण करती है और उन्हें फेसबुक के साथ किस तरह से साझा करती है। अपडेट में यह भी कहा गया कि व्हाट्सऐप की सेवाओं का उपयोग जारी रखने के लिए उपयोक्ताओं को आठ फरवरी, 2021 तक नई शर्तों व नीति से सहमत होना होगा। इसने इंटरनेट पर व्हाट्सऐप के फेसबुक के साथ उपयोगक्ताओं की जानकारियां साझा करने को लेकर बहस की शुरुआत कर दी।

इसके बाद सिग्नल और टेलीग्राम जैसे प्रतिद्वंद्वी ऐप के डाउनलोड में वृद्धि देखी जा रही है। टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क भी इस बहस में कूद पड़े और उन्होंने लोगों से व्हाट्सएप का इस्तेमाल बंद करने की अपील भी की। व्हाट्सऐप के प्रमुख विल कैथार्ट ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए इस बारे में अपनी राय साझा की।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी नीति पारदर्शी होने और पीपुल-टू-बिनजेस के वैकल्पिक फीचर की जानकारी देने के लिए अपडेट की है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट होना हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि यह अपडेट कारोबार संबंधी जानकारियां देने के लिए है। इससे फेसबुक के साथ डाटा साझा करने की हमारी नीतियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

1 टिप्पणी

  1. WhatsApp dwara Kiya ja re badlav ke Karan Whatsapp users WhatsApp Ko chhod rahe hain aur aur dusre app ko grahan kar rahe hain isase WhatsApp per Bura asar padega aur usko Apne nice vartan mein wapsi karni hogi

    जवाब देंहटाएं