रामसर व खड़ीन में निःशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर आयोजित। बाड़मेर। हस्तशिल्पी डिजायनर व समाज सेविका रूमादेवी द्वारा विजन स्प्रिंग व ईप...
रामसर व खड़ीन में निःशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर आयोजित।
बाड़मेर। हस्तशिल्पी डिजायनर व समाज सेविका रूमादेवी द्वारा विजन स्प्रिंग व ईपीसीएच के सहयोग से रामसर व खड़ीन गाँव के हस्तशिल्पीयों हेतु निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित करवाये गये।
रूमादेवी ने बताया कि सुरक्षित कारीगर सुरक्षित कारोबार अभियान के तहत जिले के हस्तशिल्प व कुटीर उद्योगों से जुड़े 16500 लोगों के लिए विस्तृत शिविर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें विजन स्प्रिंग की विशेषज्ञ टीम द्वारा नेत्र जांच व परामर्श उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही कमजोर नजर वालों को चश्मा वितरण किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि नवम्बर माह में आरंभ हुए इस अभियान में अभी तक बारह हजार लोगों के आंखो की जांच तथा दृष्टि दोष पाये लोगों को हाथोंहाथ चश्में प्रदान किये गए हैं।
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि रामसर में 101 व खड़ीन में 96 लोगों ने नेत्र जांच व दोनों जगह कमजोर दृष्टि वाले 131 ग्रामीणों ने चश्मा प्राप्त किया।
इस दौरान रामसर शिविर में रामसर पंचायत समिति की प्रधान वरजूदेवी रामसर, सरपंच गिरीश खत्री, पूर्व प्रधान जोगेन्द्रसिंह, मदनराज पन्नू, मांगीलाल सोलंकी, समुन्द्रसिंह राठौड़ शिविर में उपस्थित रहे वहीं खड़ीन गांव में सरपंच हेमाराम, जाखड़ो का तला संरपच सवाईराम, रोजगार सहायक खड़ीन धन्नाराम, पंचायत सहायक खड़ीन मुकेश सोनी, सोसायटी मैनेजर सियानी लक्ष्मण डऊकिया, ग्राम विकास अधिकारी तिलोकाराम, रामधन चौधरी, किशन चौधरी, मगराज सोनी, मुरलीमनोहर शर्मा ने शिविर में अपनी सेवायें दी।
कोई टिप्पणी नहीं