कोरोना योद्धा सम्मान से सहायक अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, बायतू सम्मानित। बाड़मेर। दैनिक नवज्योति बाड़मेर की ओर से रविवार को भगवान महावीर टाउन हॉ...
कोरोना योद्धा सम्मान से सहायक अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, बायतू सम्मानित।
बाड़मेर। दैनिक नवज्योति बाड़मेर की ओर से रविवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जोधपुर डिस्कॉम,बायतू उपखण्ड के सहायक अभियंता प्रदीप डॉडवानी को वैश्विक महामारी कोविड 19 एवं लॉकडाउन समय मे भी नियमित रूप से अपने क्षेत्र में रहकर टीम भावना से कार्य करते हुए क्षेत्र में निर्बाध विद्युत सप्लाई व्यवस्था बनाये रखने, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने एवम विद्युत तंत्र को सुदृढ़ कर नए विद्युत सबस्टेशन स्थापित करने पर दैनिक नवज्योति बाड़मेर की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक महावीर जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, महाप्रबंधक मुकुल गुप्ता, ब्यूरो चीफ सुरेश जाटोल, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम परिहार सहित सैंकड़ों अलग - अलग क्षेत्रों मे कार्य करने वाले लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं