Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

विधुत तार से झुलसे की सहायतार्थ पांच लाख रुपये का चैक सौंपा।

विधुत तार से झुलसे की सहायतार्थ पांच लाख रुपये का चैक सौंपा। बाड़मेर/सिवाना। कोरोंनाकाल के दौरान एक विधुत तार से पादरड़ी खुर्द मूठली में एक व्...

विधुत तार से झुलसे की सहायतार्थ पांच लाख रुपये का चैक सौंपा।



बाड़मेर/सिवाना। कोरोंनाकाल के दौरान एक विधुत तार से पादरड़ी खुर्द मूठली में एक व्यक्ति झुलस गया था। उक्त जानकारी देते हुए हनुमानसिंह राजपुरोहित निवासी पादरड़ी खुर्द ने बताया की उनके बड़े भाई पुंजराजसिह राजपुरोहित का पुत्र हीर सिंह 20 वर्ष जो कि जोधपुर में अध्ययनरत है के राह चलते लॉकडाउन के दौरान एक करंट प्रवाह विधुत तार उनके ऊपर अचानक गिर गया था। जिससे वो झुलस गए थे। इस ह्रदयविदारक घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य गरिमा राजपुरोहित ने पैरवी करते हुए राजस्थान सरकार से विधुत से सहयोग के लिए प्रयास किया एवं तार से झुलसे पीड़ित को राजकीय सहयोग स्वरूप पाँच लाख रुपये की राशि का चेक सुपर्द कर सहयोग प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सोनाराम पटेल, सहायक अभियंता प्रताप राम बिश्नोई,  सहायक राजस्व अधिकारी वेल सिंह चौहान, संस्थापन शाखा प्रभारी जेठाराम माली, चेन सिंह सिणेर, गजेन्द्र सिंह गुड़ानाल, रामलाल सुथार एवं सुजान सिंह मूठली मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं