टीकमदास खत्री की स्मृति में प्रायोजित 162वाँ नेत्र चिकित्सा शिविर में 413 मरीजो ने आंखों की जांच करवाकर परामर्श लिया। - 413 ने करवाई आंखों क...
टीकमदास खत्री की स्मृति में प्रायोजित 162वाँ नेत्र चिकित्सा शिविर में 413 मरीजो ने आंखों की जांच करवाकर परामर्श लिया।
- 413 ने करवाई आंखों की जांच, 190 को मिली नई रोशनी
जैसलमेर। जन सेवा समिति जैसलमेर एवं जिला अंधता निवारण समिति के सयोजन में स्वर्गीय सुंदर देवी पत्नी स्वर्गीय टीकमदास खत्री की स्मृति में उनके पुत्र पूर्व समाज अध्यक्ष सत्यनारायण खत्री दड़ा द्वारा प्रायोजित 162वाँ नेत्र चिकित्सा शिविर में 413 मरीजो की आंखों की जांच करवाकर परामर्श लिया।
शिविर में नेत्र चिकित्सक टीम द्वारा संस्था की नेत्र यूनिट बिसानी नेत्र चिकित्सा केंद्र में 245 रोगियों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया ऑपरेशन से पूर्व सभी प्रकार की जांच के पश्चात्त 190 मरीज ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाए गए इन सभी का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किये गए।
शिविर समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सम प्रधान तन सिंह सोढा, जैसलमेर पूर्व नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश दड़ा, पीएमओ कार्यवाहक डॉ. दामोदर बिछड़ा का जन सेवा समिति द्वारा अभिनंदन किया, शिविर प्रायोजित जैसलमेर खत्री समाज के पूर्व समाज अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा का अभिनंदन समिति के अध्यक्ष डॉ. दाऊलाल शर्मा द्वारा साल ओढ़ाकर किया गया। इनके साथ ही पूर्व समाज अध्यक्ष मुरलीधर बिछड़ा, रतासर विकास कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण धनदे, पार्षद ओमप्रकाश धनदे, पुरषोत्तम बिछड़ा, नरेश बिछड़ा, का अभिनंदन समिति परिवार द्वारा किया गया।
जैसलमेर खत्री समाज पूर्व समाज अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा ने कहा कि हमारा समाज भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य सेवा करने को तत्पर रहेगा साथ मे जन सेवा समिति में समाज के मोहनलाल भूत कई वर्षों से अपनी पद पर सेवा दे रहे जो सराहनीय है, जैसलमेर पूर्व नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश दड़ा ने कहा कि गांवों में इस सेवा का प्रसार प्रचार करे ताकि अन्य लोग भी इस सेवा का लाभ ले सके, समिति के कोषाध्यक्ष मदनलाल डांगरा के समिति द्वारा की जा रही अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
समिति के अध्यक्ष डॉ. दाऊलाल शर्मा ने खत्री समाज एवं शिविर प्रायोजित जैसलमेर खत्री समाज के पूर्व समाज अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा का आभार जताया उन्होंने दवाइयों का किट बाटते हुए सभी मरीजो को ऑपरेशन पच्चाथ बरतने वाली सावधानियों के बारे विस्तार से बताया तथा जरूरत पड़ने पर दुबारा जांच हेतु आवश्यक रूप से आने की हिदायत दी।
इस अवसर पर समिति के सचिव एम एल टावरी, सहसचिव सत्यनारायण छंगाणी, सदस्य डॉ. मोहनलाल भूत, गणपत लाल खत्री, मनोहर लाल केला, ताराचंद सेवक, पुराराम, अनोपसिंह, प्रागसिंह एवं खत्री समाज से समाज सेवी केलाश दड़ा, रमणलाल बिछड़ा, राधेश्याम बिछड़ा, लीलाधर डलोरा, राजेश दड़ा, जयेश दड़ा, व पूर्व मरु श्री जितेंद्र खत्री बिछड़ा व अन्य गणमान्य समाज बंधु एवम नागरिक उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रवक्ता अमृत भूतड़ा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं