सांस्कृतिक कार्यक्रम "रुद्रिका- 2021" का आयोजन, महाविद्यालय में हुई एकल नृत्य, समूह नृत्य व विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताएँ। झालावाड़...
सांस्कृतिक कार्यक्रम "रुद्रिका- 2021" का आयोजन, महाविद्यालय में हुई एकल नृत्य, समूह नृत्य व विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताएँ।
झालावाड़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ में सांस्कृतिक समिति द्वारा महाविद्यालय में कोविड़- 19 के नियमों की पालना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम "रुद्रिका- 2021" आयोजित किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार गर्ग राजकीय महाविद्यालय मनोहर थाना एवं प्राचार्य डॉ. फूल सिंह गुर्जर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ द्वारा सरस्वती पूजन के साथ शुरू हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम दिवस एकल नृत्य, समूह नृत्य व विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एकल नृत्य प्रस्तुतियों में बीए पार्ट द्वितीय के छात्र पर्वत सिंह ने महाराणा प्रताप के शौर्य से युक्त गीत पर, एम ए पूर्वार्द्ध के छात्र जीतमल ने देशभक्ति गीत पर, फिजा खान ने केसरी फिल्म के देशभक्ति गीत पर, दीपिका पारेता कक्षा बीए तृतीय वर्ष ने राजस्थानी गीत मोरनी बागा में बोली आधी रात मा, दीपशिखा सुमन बीएससी पार्ट प्रथम एवं मीनाक्षी दांगी द्वारा रीमिक्स गीत मारी घूमर छे नखराली, बीए पार्ट द्वीतीय की छात्रा भूली मेहरा द्वारा राजस्थानी गीत सतरंगी थारो लहरियो पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। डॉ. हमीद अहमद तथा डॉ. विजय प्रताप सिंह ने एकल नृत्य प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपशिखा सुमन, द्वितीय स्थान पर जीतमल सेन एवं दीपिका पारेता तथा तृतीय स्थान पर मीनाक्षी दांगी रहे।
विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में अंकिता मोदी, पर्वत सिंह, फ़िजा खान, मनीषा प्रजापति, दीपशिखा सुमन तथा दीपिका पारेता ने राजस्थानी वेशभूषा सहित अलग-अलग पौशाकों के साथ अपनी- अपनी प्रस्तुतियां दी। विचित्र वेशभूषा में प्रथम स्थान पर अंकिता मोदी एवं मनीषा प्रजापति, द्वितीय स्थान पर दीपशिखा सुमन तथा तृतीय स्थान पर दीपिका पारेता एवं पर्वत सिंह रहे। कार्यक्रम में माननीय प्राचार्य महोदय डॉ. फूल सिंह गुर्जर ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यार्थी को बिना किसी झिझक के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। अपने गुरुजनों से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। मुख्य अतिथि महोदय ने अच्छी प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में अच्छी प्रस्तुति के लिए विद्यार्थी को शुभाशीष प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अशोक कंवर शेखावत ने किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ. अर्जुमंद कुरैशी, डॉ. नीलम पालीवाल, डॉ. रामकिशन माली, डॉ. अलका बागला, ऋषिकेश मीणा, राकेश कुमार मीणा, कमलेश कुमार वर्मा, साहब सिंह मीणा, श्रीमती रेणु मीणा एवं संकाय सदस्य सहित छात्र - छात्राएं मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं