महाकुंभ मेला हरिद्वार 2021: अन्न क्षेत्र के लिए सैनाचार्य ने किया खाद्य सामग्री का ट्रक रवाना। @ रामप्रसाद सैन जोधपुर। शहर के राईका बाग स्थि...
महाकुंभ मेला हरिद्वार 2021: अन्न क्षेत्र के लिए सैनाचार्य ने किया खाद्य सामग्री का ट्रक रवाना।
@ रामप्रसाद सैन
जोधपुर। शहर के राईका बाग स्थित जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर से सेनाचार्य अचलानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में कुंभ मेला हरिद्वार 2021 के लिए अन्न क्षेत्र के लिए खाद्य सामग्री का ट्रक रवाना किया गया।
इस अवसर पर जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण के महापौर श्रीमती विनीता सेठ और कुंती देवड़ा, पूर्व पार्षद हीरालाल घेवड़ा, संवत सिंह इंदा समाजसेवी, हेमंत घोष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रमुख, जसवंत सिंह कच्छावा, नरपत सिंह राजपुरोहित गणपत सिंह राजपुरोहित, हीरालाल घेवड़ा पूर्व पार्षद, जसवंत सिंह इंदा, कुशाल सिंह, जगदीश भाटी, प्रेम तापू, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सेनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि हरिद्वार में दिनांक 2 से 28 अप्रैल 2021 तक अन्न क्षेत्र संत सेवा शिविर सैनाचार्य आश्रम उदासीन अखाड़ा घाट के सामने खड़े हनुमान मंदिर काली मंदिर व बैरागी कैंप के पास रखा गया है। उसके लिए आज खाद्य सामग्री रवाना की गई। साथ ही भक्तों से यह निवेदन किया गया। कि, कोरोना की महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपनी कोवीड जांच करवा कर कुंभ मेले में पधारे।
कोई टिप्पणी नहीं