सांस्कृतिक कार्यक्रम "रुद्रिका- 2021" का समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत। झालावाड़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ में दो...
सांस्कृतिक कार्यक्रम "रुद्रिका- 2021" का समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत।
झालावाड़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम "रुद्रिका- 2021" का समापन हुआ। द्वीतीय दिवस का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ. राम नारायण सोनी प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़, विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चौमहला, डॉ. चारुलता तिवारी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़ एवं अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. फूल सिंह गुर्जर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ के आतिथ्य में संपन्न हुआ। द्वितीय दिवस के प्रारंभ में विद्यार्थी आमिर हुसैन, नेहा चौहान, दीपिका पारेता, हर्षाली सेन, जानकी लाल सेन, आरती शर्मा, पर्वत सिंह, शुभम सोनी, ज्योति, किरण शर्मा आविश मोहम्मद, राकेश मेघवाल आदि ने देशभक्ति, मां की महिमा, किसान दुर्दशा, महाराणा प्रताप के शौर्य, राधा कृष्ण, डॉ. भीमराव अंबेडकर के संघर्ष, राजस्थानी संस्कृति आधारित भावों पर अपने - अपने एकल गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। तो समूह गान प्रतियोगिता में कीर्ति शर्मा समूह, राकेश मेघवाल समूह, तथा राहुल जोगी समूह ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जिसे सुनकर महाविद्यालय परिसर रस में निमग्न हो गया। एकल गायन में प्रथम स्थान भूपेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान नितिन वर्मा एवं तृतीय स्थान नेहा चौहान और किरण शर्मा ने प्राप्त किया। तो वहीं समूह गायन में राकेश मेघवाल समूह ने प्रथम, राहुल जोगी समूह ने द्वितीय और कीर्ति शर्मा समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय में गत दिवसों में साहित्यिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित वाद - विवाद प्रतियोगिता में प्रथम अरबाज खान, द्वितीय आरती शर्मा व तृतीय अनिल लोधा, गीत प्रतियोगिता में प्रथम हर्षाली सेन, द्वितीय दीपिका पारेता और आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम बाबूलाल मेघवाल, द्वितीय हर्षाली सेन एवं तृतीय स्थान पर अरबाज खान रहे।
हिंदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम अंतिमा मोदी, द्वितीय आरती शर्मा व तृतीय पर्वत सिंह, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भोलाराम द्वितीय भव्या कश्यप तृतीय, ललित कारपेंटर रहे। हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कमल कुमार पारेता प्रथम, आरती शर्मा और तूफान सिंह गुर्जर द्वितीय एवं बाबूलाल मेघवाल आशीष मोहम्मद, अंतिमा मोदी तृतीय स्थान पर रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीरम लाल लोधा ने प्रथम, आरती शर्मा ने द्वितीय और दुर्गाशंकर टेलर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्कृत परिषद के तत्वावधान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में चंदा राठौर ने प्रथम, सुनीता कहार ने द्वितीय व रिंकू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो संस्कृत गीत में प्रथम स्थान पर राकेश मेघवाल, द्वितीय अजय प्रजापति और तृतीय स्थान पर चंदा राठौर एवं लक्ष्मी शर्मा रही। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता कहार, द्वितीय राकेश मेघवाल व तृतीय पर्वत सिंह एवं रीना मेघवाल तथा संस्कृत सूक्ति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भव्या कश्यप, द्वितीय आरती शर्मा और तृतीय स्थान पर राकेश मेघवाल रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन द्वारा अधिकाधिक विद्यार्थियों से अपील कर सह शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा अपने कौशल, योग्यता और क्षमता का सदुपयोग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अशोक कंवर शेखावत संयोजिका सांस्कृतिक समिति ने किया। तो आभार हिंदी परिषद के संयोजक प्रो. राम किशन माली और संस्कृत परिषद एवं साहित्यिक समिति की संयोजिका डॉ. अलका बागला ने प्रकट किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों सहित विद्यार्थियों ने कोविड़-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए आनंद उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं